PALI SIROHI ONLINE
पाली-हेमावास बांध जल वितरण समिति बैठक 19 अक्टूबर को
पाली 18 अक्टूबर/हेमावास बांध से वर्ष 2024-25 संवत् 2081 की रबी फसल की सिंचाई के लिए जल वितरण समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर, एवं अध्यक्ष जल वितरण समिति हेमावास बांध पाली की अध्यक्षता में 19अक्टूबर शनिवार को दोपहर 03.00 बजे जिला परिषद सभागार पाली में रखी गई है। सम्बन्धित जन प्रतिनिधिगण, काश्तकारगण, एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता, एवं सदस्य सचिव (हेमावास बांध), जल वितरण समिति, जल संसाधन खण्ड, पाली ने दी।