PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
-बालराई के स्कूल में कला व कृषि संकाय की मंजूरी
-इस सौगात पर ग्रामीणों ने मंत्री कुमावत का जताया आभार
पाली 2 जुलाई। शिक्षा विभाग ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो विद्यालयों को क्रमोन्नत किया है। इनमें भूतमगरी सांडेराव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा बांकली के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमोन्नत किया गया है। स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से इन विद्यालयों का क्रमोन्नयन किया गया है।
इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालराई (रानी) में मंत्री कुमावत की प्रयासों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अनुशंषा पर शिक्षा विभाग ने यहां कला एवं कृषि विज्ञान संकाय शुरू करने का आदेश जारी किया है।
स्कूलों के क्रमोन्नत व नए संकाय खोलने के निर्णय पर स्थानीय विधायक व मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमावत ने कहा कि इसका सीधा लाभ उन सैकड़ों विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्हें 12वीं तक की पढ़ाई के लिए घर से दूर जाना पड़ता था। इसके साथ ही बालराई (रानी) के विद्यालय में कला व कृषि विज्ञान संकाय शुरू इस नए सत्र-2025-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा मिलेगी। सरकार के इस कदम से विद्यार्थियों में कृषि विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ने के साथ ही विद्यार्थियों को फैकल्टी और सब्जेक्ट के लिए अतिरिक्त विकल्प प्राप्त होंगे।
सरकार की इस पहल से छात्रों को घर के पास ही 12वीं तक पढ़ाई, कृषि विज्ञान की पढ़ाई के लिए नए विकल्प और अध्यापन के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध होगा। इससे पढ़ाई का स्तर भी बेहतर होगा।
स्थानीय विधायक के प्रयासों से क्षेत्र को मिली इस सौगात पर सांडेराव के रतन देवासी, महिपाल सिंह जोधा, जिला परिषद सदस्य तनुश्री चौहान, प्रधान उर्मिला कंवर, शंकरसिंह राजपुरोहित तथा बांकली के शिवराज सिंह बिठिया, हडमंत सिंह, नरेन्द्र रावल, पूरणसिंह, मथरा भाटी, नैन प्रजापत, चूरसिंह, चंदनसिंह, प्रकाश भाई छीपा, करणसिंह, मोहन बोराना, सुरेश बोराना, वसनाराम राठौड़ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत का आभार जताया है।
साथ ही निरंजन सिंह देवड़ा बांकली, नरेन्द्र रावल, करण सिंह मेफावत, सुरेश बोराणा, सुरसिंह देवड़ा, भंवर सिंह बांकली, रतनाराम देवासी, महिपालसिंह जोधा, मुकेश मोदी, चाणोद के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शंकरसिंह काकु, पंचायत समिति सदस्य भावना खटीक, जगत सिंह राणावत, पन्नालाल माली, राजेन्द्र त्रिवेदी, भूराराम कुमावत, जयंतीलाल घांची, भूपेन्द्र कुमावत ने मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया।
इसी तरह बालराई के स्कूल में नया संकाय खुलने पर सरपंच केसाराम कुमावत, हुकुम सिंह, खरोकड़ा नारायण सिंह, प्रधान श्याम कंवर, बालराई गाँव के छतर सिंह, जगत सिंह, जगदीश कुमावत, भूराराम, प्रवीण कुमार, भावेश प्रजापत, पोमाराम देवासी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का आभार व्यक्त किया है।