
PALI SIROHI ONLINE
ब्यावर जिले में एनीकट में डूबने से तीन चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई। बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बकरियां चराने गए थे। बर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सवाई सिंह ने बताया-कानूजा गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह (13), खुशी (14) और राहुल सिंह (12) एनीकट के पास गांव के अन्य बच्चों के साथ बकरियां चरा रहे थे।
बकरियां पानी के पास पहुंच गई थी, जिन्हें जितेंद्र वापस लाने गया। इसी दौरान जितेंद्र का पैर फिसल गया और पानी में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में खुशी और राहुल भी पानी में डूब गए।


