
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11.28 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर भीनमाल में रावणा राजपूत हॉस्टल के सामने मैन रोड पर नाकाबंदी की गई। एक बाइक ड्राइवर पुलिस को देखकर वाहन को पीछे ले जाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
तलाशी में आरोपी कुरबान खान के पास से प्लास्टिक की थैली में स्मैक बरामद हुई। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कुरबान खान (26) पुत्र उमराव खान कोटवाल निवासी गुदरिया मोहल्ला भीनमाल का रहने वाला है। थानाधिकारी बागोड़ा द्वारा स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच कर रहे हैं।


