
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल उपखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान कोरा और कोट कास्ता गांव में आयोजित कैंप में राशन डीलरों को उचित बैठने की व्यवस्था नहीं दी गई।
कोरा ग्राम पंचायत में हॉल में सुविधाएं होने के बावजूद राशन डीलर को बाहर बैठना पड़ा। कोटकास्ता में कुर्सी-टेबल की व्यवस्था थी, फिर भी डीलर को जमीन पर बैठने को मजबूर किया गया।
राशन डीलर फेडरेशन राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। 9 जुलाई तक चलने वाले इन कैंप में डीलरों को राशन कार्ड-आधार कार्ड सीडिंग, केवाईसी, एलपीजी मैपिंग और एनएफएसए उपभोक्ताओं को योजनाओं से जोड़ने के काम करने हैं।
फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि अगर डीलरों को उचित बैठने की व्यवस्था नहीं दी गई तो स्थानीय राशन डीलर संघ कैंप का बहिष्कार कर सकता है। तहसीलदार मीठाराम जोशी का कहना है कि दोनों शिविरों में बैठने की व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि डीलरों के बाहर या नीचे बैठने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई।


