PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में कमीशन नहीं मिलने से राशन डीलरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक का कमीशन नहीं मिलने से डीलरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में प्रति माह लगभग 6,320 मीट्रिक टन गेहूं का वितरण राशन डीलरों के माध्यम से किया जाता है। एक डीलर औसतन 70-150 क्विंटल गेहूं का वितरण करता है, जिसके लिए उन्हें 8,000 से 13,000 रुपये तक का मासिक कमीशन मिलना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी के अनुसार, अधिकतर राशन डीलरों की दुकानें किराए पर हैं। कमीशन नहीं मिलने से न केवल दुकान का किराया चुकाना मुश्किल हो रहा है, बल्कि सहायक की मजदूरी और घर का खर्च चलाना भी कठिन हो गया है। राशन डीलर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बिना किसी अतिरिक्त कमीशन के सेवाएं दे रहे हैं। इनमें राशन कार्ड ई-केवाईसी, एलपीजी गैस सब्सिडी मैपिंग, आधार कार्ड सीडिंग, जन आधार कार्ड मैपिंग और हाल ही में शुरू किए गए गिव अप अभियान जैसी सेवाएं शामिल हैं। इतना सब करने के बावजूद समय पर कमीशन नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
इस संबंध में डीएसओ आलोक झारवल ने बताया कि बजट नहीं होने के कारण कमीशन नहीं दिया गया है। अब जल्द ही कमीशन मिल जाएगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

