
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को एक टीम पाली शहर के नया गांव सूर्या कॉलोनी क्षेत्र में डिस्कॉम के नए स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। जहां उन्हें क्षेत्रवासियों के विरोध का सामान करना पड़ा। उन्होंने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के लिए कहा।
लोगों ने शिकायत की कि स्मार्ट मीटर लगाने से लाइट का बिल ज्यादा आएगा। इस पर टीम को बिना मीटर लगाए लौटना पड़ा।
दरअसल, पाली जिले में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन मीटरों के लगने से लाइनमैन या डिस्कॉम कर्मचारियों को रीडिंग लेने के लिए घर-घर नहीं घूमना पड़ेगा। लेकिन स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश के कई जिलों में विरोध चल रहा है।
पाली में भी 23 मार्च को कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा दिया था। जिसमें आरोप लगाया था कि इन मीटर के लगाने से लाइट का बिल ज्यादा आएगा। इसलिए इनकी लैब में जांच करवाई जाए। उसके बाद ही लगाए जाएं। वर्ना ज्यादा बिल आने से लोगों पर आर्थिक भार बढ़ेगा।


