
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-निम्बावास से तेलवाड़ा गोगाजी महाराज के दर्शन के लिए दसवीं बार पैदल श्रद्धालुओं का संघ रवाना हुआ। निम्बावास गांव के विहत माता मंदिर धाम से रमेश भुआजी के मार्गदर्शन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू की।
श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज और विहत माताजी के जयकारे लगाए। भक्तगण हाथों में धजा लेकर डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए चल पड़े। विहत माता के भक्त रमेश देवसी ने बताया कि यह वार्षिक यात्रा है।
तेलवाड़ा पहुंचकर भगवान गोगाजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भक्तों ने संघ का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विहत माता धाम ग्रुप के बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।



