
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के घांची समाज न्याती नोहरा में मंगलवार को दो अधिकारियों का विशेष सम्मान किया गया। घांची मोदी समाज के ईश्वरलाल सोलंकी के सांचौर तहसीलदार बनने और मासिंगाराम जी के सहायक विकास अधिकारी बनने पर उनका स्वागत किया गया। जालौर घांची मोदी समाज के जिला अध्यक्ष पारस मोदी ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समाज के अधिकारियों का सम्मान युवाओं को प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में भीनमाल घांची समाज के अध्यक्ष भगवानाराम चौहान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आज घांची समाज न्याती नोहरा, भीनमाल में, घांची मोदी समाज के ईश्वरलाल जी सोलंकी के सांचौर तहसीलदार बनने तथा मासिंगाराम जी के सहायक विकास अधिकारी बनने पर घांची मोदी समाज भीनमाल की ओर से साफा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जालौर घांची मोदी समाज के जिला अध्यक्ष पारस जी मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह जालौर घांची मोदी समाज के लिए गर्व की बात है कि हमारे समाज के सदस्य ऐसे उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में भीनमाल घांची समाज अध्यक्ष भगवानाराम चौहान, गणपतलाल चौहान, उकाराम चौहान, पारसमल परमार, प्रभुजी चौहान, प्रताप चौहान, माधवराम सोलंकी, मसराराम राठौड़, देवाराम चौहान, रमेश परमार, राजाराम परमार, बाबूलाल परमार, गीगाराम परमार, बगदाराम परमार, गणेश राठौड़, वसनाराम सोलंकी, जुगराज चौहान, सुनील चौहान, जुगराज सोलंकी, सोमताराम चौहान, वालाराम चौहान, हीरालाल यू. चौहान, नारायण चौहान, हीरालाल एम. सोलंकी, रमेश चौहान, दिनेश परमार, भैराराम चौहान, हितेश चौहान, भरत चौहान, कृष्ण कुमार परमार, हरीश परमार आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।