
PALI SIROHI ONLINE
बाली-नाना थाना क्षेत्र के बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर वरावल के निकट एक बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी महिला हुई गंभीर घायल घायल महिला को चिकित्सालय भिजवाया जहां महिला मधु मीणा उम्र 38 वर्ष पत्नी मुकेश मीणा निवासी चामुंडेरी की हालत गंभीर होने पर बेड़ा से सुमेरपुर व सुमेरपुर से पालनपुर किया रेफर, वही बाइक चालक भी चामुंडेरी का बताया जा रहा जिसका उपचार भी सुमेरपूर की निजी चिकित्सल्य में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही बेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह कांस्टेबल गुलाबचंद मय पुलिस जाप्ता घटनास्थल पहुंचे वह स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल सहित विभिन्न ग्रामीण की मदद से घायलों को भेजा चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार बाइक सवार भी चोटिल हुआ बताया जा रहा है वही महिला की हालत गभीर बनी हुई है, खबर लिखे जाने तक किसी ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया था
गौरतलब है कि घायल महिला अपने पति के साथ बाइक पर नन्हे बच्चे को लेकर जा रही थी इस दौरान सड़क किनारे घायल महिला के पति मुकेश मीणा ने लघु शंका होने के चलते उन्होंने सड़क किनारे बाइक रोकी लघु शंकर के दौरान बाइक के पास महिला व बच्ची खड़े थे की बाइक की टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है


