
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। खिमाडा सरपंच पूजा देवासी व उसके पति मगाराम सहित 7 जनों के खिलाफ राजकीय कार्य में कूटरचना, मिथ्या साक्ष्य तैयार करने न्यायालय के आदेश से मामला दर्ज हुआ ।
*साण्डेराव:-* खिमाडा ग्राम पंचायत के बागड़ी गांव निवासी परिवादी दिनेश सिंह पुत्र जबर सिंह ने श्रीमान अतिरिक्त न्यायक मजिस्ट्रेट महोदय न्यायालय सुमेरपुर में परिवार पेश कर बताया कि किमाडा ग्राम पंचायत की राजस्व गांव बांगड़ी में खिमाडा सरपंच पूजा देवासी व ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल
मेघवाल व पंचायत समिति समेरपुर के विकास अधिकारी प्रमोद दवे, नरेन्द्रसिंह सहायक अभियन्ता सुमेरपुर व नरेन्द्र कुमावत पंचायत समिति के एईएन व पब्बाराम पटवारी, पटवार हल्का खीमाडा व सरपंच पति मगाराम देवासी इत्यादि मिलकर आपराधिक षडयन्त्र रचते हुए ग्राम पंचायत खिमाड़ा में फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये हैं।
और ग्राम पंचायत खिमाडा के सरपंच पूजा देवासी, व सरपंच पति मंगाराम देवासी ने ग्राम पंचायत खिमाड़ा के ग्राम-बांगडी में गैर आबादी भूमि खसरा नम्बर 348 में खसरा नम्बर 371 के हीराराम कुमावत के घर से डायाराम कुमावत के घर की ओर सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य का ग्राम पंचायत खिमाड़ा में बिना बैठक व बिना प्रस्ताव के विकास अधिकारी सुमेरपुर के समक्ष निर्माण कार्य स्वीकृति हेतु रूपये 5,00,000/- व सी. सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य का दीपाराम कुम्हार के घर से हनुमानदास के घर की ओर बांगडी निर्माण कार्य स्वीकृति हेतु रूपये 4,00,000/- इस प्रकार कुल रूपये 9,00.000/- के दो प्रस्ताव भेजे गये तथा प्रस्ताव के साथ खसरा नम्बर 348 में खसरा नम्बर 371 में राजम्ब भूमि में बने मकान के फोटो लगाये जिस पर अभियुक्तगण ग्राम पंचायत खिमाडा के ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल मेघवाल व पंचायत समिति के बिकास अधिकारी प्रमोद दवे, नरेन्द्रसिंह व नरेन्द्र कुमावत व पब्बाराम पटवारी उक्त षडयन्त्र में शामिल होने से फर्जी तरीके से कार्यालय में बैठक बिना मौका देख कर जांच मौका रिपोर्ट तैयार की गई। जबकि खमरा नम्बर 371 ग्राम बांगडी विवादित भूमि हैं, जिसका माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर में मामला विचाराधीन हैं य अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली में भी मामला विचाराधीन हैं
लेकिन फिर भी पूजा देवासी सरपंच खिमाडा व उनका पति मगाराम देवासी ने खसरा नम्बर 348 के हीराराम कुमावत के मकान से डायाराम कुमावत तक निर्माण कार्य हेतु ग्राम पंचायत खिमाडा के नाम से रचते हुए 9,00,000/- रूपये स्वीकृति करवाये गये तथा ग्राम पंचायत खिमाड़ा के सरपंच पूजा देवासी, मगाराम देवासी विकास अधिकारी मांगीलाल मेघवाल व उच्च अधिकारी आपस में मिलकर गैर आबादी भूमि खसरा नम्बर 348 में स्वीकृक्ति राशि का निर्माण कार्य खसरा नम्बर 348 में नहीं करवाकर गलत व अवैधानिक रूप से स्वीकृत राशि से खसरा नम्बर 371 में हीराराम कुमावत से डायाराम कुमावत तक गली में निर्माण कार्य करवाया गया तथा विवादग्रस्त खसरा नम्बर 371 डोली भूमि में स्वीकृति राशि का दुर्विनियोग कर हड़प कर ली गई हैं तथा उक्त अवैध रूप से ग्राम पंचायत खिमाड़ा की राशि को खर्च किया गया तथा ग्राम पंचायत खिमाडा की अवैध रूप से रूपये 9,00,000/- हडप कर लिये हैं तथा सरपंच के द्वारा खसरा नम्बर 371 के हिरालाल के मकान से डायाराम के मकान तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण की स्वीकृति दर्शित कर फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये तथा फर्जी तरीके से सरकार की राशि 9,00,000/- रूपये की स्वीकृति करवायी गई तथा सरपंच पूजा देवासी व ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल मेघवाल, पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रमोद दवे, पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता नरेन्द्रसिंह व जेईएन नरेन्द्र कुमावत, सरपंच पति मगाराम देवासी इत्यादि ने मिलकर ग्राम पंचायत खिमाड़ा की फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर राशि को स्वीकृत कर हड़प कर ली हैं। इस प्रकार अभियुक्तगण ने आपस में मिलकर षडयन्त्र रचते हुए छल कपट व बेईमानी पूर्वक आशय से धोखाधड़ी करते हुए फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी राशि को गलत तरीके से उपयोग उपभोग कर हड़प कर दी हैं, न्यायालय के आदेश से सभी जनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं


