
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बलवना मे पांच दिन फिर लेपर्ड का दिखा मूवमेंट ग्रामीणों में दहशत का माहौल,देवासी के मवेशियों के शिकार के लिए बाड़े में घुसा लेपर्ड को ग्रामीणों ने घेरा,जोधपुर से रेस्क्यू टीम फिर हुई रवाना
तखतगढ 25 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) पिछले 5 दिनों से सुमेरपुर और आहोर क्षेत्र में आदमखोर पैंथरों के दस्तक देने का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल 20 मार्च को जवाई क्षेत्र के “हवामहल” क्षेत्र में लेपर्ड ने सुमेरपुर के बलवना निवासी पशुपालक “भोलाराम देवासी” पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद तीसरे दिन रविवार को आहोर तहसील के कोटडा गांव में खेत की रखवाली काटते किसान एवं एक महिला पर हमला कर दोनों को घायल करने के बाद चौथे दिन सोमवार को एक बार फिर बलवना गांव में लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है। ग्रामीणों द्वारा लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई देते ही तुरंत वन विभाग सुमेरपुर को सूचना दी। सूचना पर सुमेरपुर वन विभाग के रेंजर जितेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। और संबंधित ठिकानों पर पिंजरा लगवा दिया है। लेकिन रात भर पैंथर पिंजरे में नहीं आने से मंगलवार सुबह पिंजरे को हटा दिया गया था। लेकिन शाम ढलते ही बलवना निवासी नेमाराम देवासी के मवेशियों के बाड़े में बंधी भेड़ बकरियां व मवेशियों के शिकार के लिए लेपर्ड बारे में घुस गया। लेपर्ड के घुटने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने लेपर्ड को बारे में ही चारों तरफ से घेर रखा है। सूचना के बाद वन विभाग रेंजर जितेंद्र मीणा की पूरी टीम पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद जोधपुर से रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है।


