
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली। बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा राष्ट्रसेवा के संकल्प के प्रति सदैव समर्पित, भारतीय राजनीति को उदात्त लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों से प्रदीप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी को अपने अमूल्य त्याग एवं कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं क्षेत्र वासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई तथा संस्थापक सदस्यों को कोटि-कोटि नमन।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अंत्योदय को अपना लक्ष्य मानकर जनसेवा के प्रति निरंतर कार्यरत है।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के ध्येय पथ पर अग्रसर, सुशासन व गरीब-कल्याण के संकल्प के साथ माँ भारती की सेवा में सतत समर्पित, विश्व के विशालतम राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सक्रिय नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी न केवल देश के राजनीतिक परिदृश्य में अग्रणी संगठन के रूप में स्थापित हुई है, बल्कि राष्ट्रीय हित और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ समाज के सभी वर्गों का विश्वास अर्जित करने में सफल रही है।


