
PALI SIROHI ONLINE
बाली रंजन चौराया में राजस्थान रायका विकास संगठन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मालधारी अधिकार संगठन गुजरात से भावना बहन और शैलेश भाई ने भी भाग लिया राजस्थान रायका विकास संगठन के बाली व देसूरी ब्लॉक के संगठन के आगेवान लीडरों ने भाग लिया जिसमें पशुपालकों की आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा ज्ञापन बनाकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना और आगे आने वाला 2026 ईयर जो मलधारियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ में घोषित हे उसको लेकर भी चर्चा की गई की सरकार से वार्ता करें और यहां पर अच्छी तरह से तैयारी करें और धरातल स्तर के मुद्दे वहां अंतरराष्ट्रीय लेवल तक पहुंचे इस चर्चा में बाली ढाणी से समाज के कानाराम भोपा जी पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी लाखाराम पूर्व पार्षद दीपा राम रता राम शिवलाल रावताराम वेनाराम पोसाराम नेतिराम मनीष चतराराम चेलाराम वगताराम वेनाराम आदि ने भाग लिया वही कार्यकरणी का गठन भी किया गया तथा मध्य प्रदेश में अगले महा मीटिंग लेने का निर्णय किया गया


