PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा में एक युवक की स्टंटबाजी उसे भारी पड़ गई। युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था। इसी दौरान पास से गुजर रही एक तेज रफ्तार ट्रॉली के कारण उसकी बाइक फिसल गई। ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लेन पर वीरवाड़ा गांव के पास राम सिंह होटल के निकट यह हादसा हुआ।
हादसे में युवक के सर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। उसकी बाइक करीब 40 फीट दूर जाकर गिरी। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स सुधांशु गौड़ ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया।
घायल युवक को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू किया। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बेहोशी की वजह से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस ट्रॉमा सेंटर नहीं पहुंच सकी।


