
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत रोडवेज बस फालना से वाया बाली, पेरवा , बीसलपुर, दुदनी ,मोरीबेड़ा स्टेशन, वरावल, कोठार, भन्दर,चामुंडेरी ,लुंदड़ा होते हुए मालनु तक बस सेवा शुरू करवाने के लिए नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने विधायक राणावत का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इससे साधारण ग्रामीण लोगों को आवाजाही में सुविधा प्राप्त होगी।


