
PALI SIROHI ONLINE
जिला अस्पताल बाली में लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया:
बाली-माइक्रोस्कोप के जनक जकारियां जॉनसन को याद किया
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन एवं लैब सहायक संघ की ओर से लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भरत टेलर द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया वागोरिया द्वारा की गई ब्लॉक हेल्थ सुपर वाइजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि डॉक्टर वागोरिया ने लैब टैक्नीशियन संवर्ग द्वारा कोरोना महामारी के समय किए गए कार्यों की सराहना की ब्लॉक एसटीए नारायण लाल परिहार ने माइक्रोस्कोप के अविष्कार अविष्कारक महान वैज्ञानिक जकरिया जॉनसन के चित्र पर माल्यार्पण कर लैब टेक्नीशियन दिवस का शुभारंभ किया गया निखिल जोशी ने लैब जांचों की विस्तार से जानकारी दी मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं वैश्विक महामारियों के कारण जांचों का दायरा बहुत अधिक बढ़ चुका है जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फ्रूट वितरण किया गया इस अवसर पर उपस्थित रहे शिशु रोग डॉ सुरेश कुमार नैन फिजिशियन डॉ ललित चौधरी सीनियर नर्सिंग अधिकारी हरीश पालीवाल भंवर लाल मोबाइल बाबूलाल राठौड़ लेखाधिकारी निर्मल देवासी गुलाब राम राठौड़, विक्रांत यादव दीपेश परिहार एएसटी नारायण लाल परिहार टीए जोहरी लाल एसएलटी विक्रमसिंह लैब टैक्नीशियन निखिल जोशी जितेन्द्र सिंह भगवत सिंह पर्बत सिंह जालम सिंह अक्षय घांची मुकेश कुमार राजेश बावल ललित माधव सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।





