
PALI SIROHI ONLINE
अंबेडकर जयंती के अवसर पर “आरक्षण सम्मेलन”आयोजित करके कोटे में कोटा आरक्षण, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण एवं न्यूनतम उत्तीर्णांक में बाध्यता हटाने की माँग
कोटडा उपखंड के पीपला ग्राम पंचायत में 14अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर “आरक्षण सम्मेलन “का आयोजन किया गया। सम्मेलन क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से एवं जिलों से ग्रामीण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। सभी ने इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब के महान कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आदिवासी आरक्षण मंच एवं वंचित वर्ग आरक्षण संघर्ष समिति के केन्द्रीय कमेटी सलाहकार प्रो. कमलकान्त कटारा ने अपने संबोधन में सरकार से अपील की है कि वह शीघ्र ही कोटे में कोटा पृथक आरक्षण, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण एवं न्यूनतम अंकों की बाध्यता हटाने की तीन सूत्री माँगों को पूरा करे। सरकार आदिवासी एवं वंचित वर्ग की इन माँगों को पूरा करेगी तभी बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के महान संवैधानिक मूल्य साकार हो पायेंगे और यथार्थ में समरस समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
वंचित वर्ग आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सहसंयोजक व भाजपा एस सी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जैदिया ने कहा कि सरकार को शीघ्र उच्चतम न्यायालय की भावना के अनुरूप राजस्थान में उपवर्गीकरण करके वंचित वर्ग को सामाजिक न्याय प्रदान करना चाहिए।
सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी लालूराम भजात एवं जेलर हिरालाल पारगी ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शीघ्र आरक्षण की तीन सूत्री माँगें पूरी करके समाज के साथ न्याय करे। इस अवसर पर रूपली बाई सरपंच ग्राम पंचायत पिपला, समाज अध्यक्ष देवीलाल खैर, उदारामजी अध्यापक डोडिया, सलाहकार सरपंच मन्नालाजी खैर, देवाराम परमार रामपुरा, मोहनलाल अध्यापक बेरडी, चतराराम अध्यापक, राजेन्द्रजी अध्यापक, पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल जी बुम्बरिया
कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदयपुर बालू जी भील आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
यह जानकारी मुंगलाराम गमेती ने प्रदान की।


