
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बीजापुर निवास पर जनसुनवाई की जनसुनवाई के दौरान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने लोगों की समस्याओं को हाथों-हाथ संपादित करवाया इस दौरान बाली सादड़ी सांडेराव सुमेरपुर व चूमालिया पट्टे के मेघवाल समाज के वरिष्ठ जनों ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का समाज के विकास कार्यो व जन सहयोग को लेकर स्वागत कर आभार जताया गया इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि समाज सेवक भी मौजूद रहे
वीडियो














