
PALI SIROHI ONLINE
सेवाड़ी दो दिवसीय फॉलोअप शिविर में 160किसानों ने करवाया फॉर्मर रजिस्ट्रेशन
सेवाड़ी @ ग्राम पंचायत सेवाड़ी के अटल सेवा केंद्र में राजकीय अवकाश के दिन भी बाली उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार दो दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री फॉलोअप शिविर का आयोजन हुआ । 30 ओर 31 दिसंबर को कुल 160 फॉर्मर आईडी बनाई गई।
दो दिवसीय फॉलोअप शिविर में फॉर्मर ई केवाईसी 162, फॉर्मर सत्यापन व रजिस्ट्रेशन 160, पशु चिकित्सा ओर उपचार 14, का सत्यापन किया गया।प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली, प्रशासक पिंकी देवी चौधरी,पटवारी हरचंद राम, लिपिक भरत ओझा,पशु चिकित्सा से मोना रैगर,प्रियंका लक्षकार , सुशील, भंवरलाल, ई मित्र उम्मेद मीणा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा,कंचन,चंपा देवी, हितेश मोबारसा, सोमा मीणा,सरोज कुंवर, सहित कार्मिक ओर ग्रामीण मौजूद रहे।


