PALI SIROHI ONLINE
खेताराम सीरवी
बाली गौडवाड में श्री आईमाताजी का धर्म वैल रथ का बाली सोताला के आज पांचलवाडा से शाम कोट बालियान कल 21 जनवरी को गांव राडावा 22 जनवरी तक राडावा बढेर मंन्दिर रात्री जागरण एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर लगभग ठीक 23 जनवरी गुरुवार तक बाली नगर में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
धर्म वैल रथ के प्रमुख बाबा पुना बाबाजी, खेतबाबा, शंकर बाबा, और जेठाराम सोलंकी, रतन लाल, राजेन्द्र पंवार सहित बाब मण्डली धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए। नोट यह धर्म वैल मुख्य धाम बिलाड़ा धाम से मारवाड़, गौडवाड, राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी भारत सहित पुरे भारत वर्ष में धर्म प्रचार प्रसार कथा भजन कीर्तन प्रवशन जात उगारणी आईपंथ के धर्म गुरु श्री माधवसिंह जी दिवान साहब के दिशा-निर्देश में हर साल प्रति वर्ष हर गांव शहरों नगरों एवं पुरे भारत वर्ष में धर्म प्रचार प्रसार भ्रमण करते हुए एवं यह धर्म वैल रथ श्री संयम आईमाताजी द्वारा बनाया गया धर्म वैल रथ आज भी परम्परा धर्म संस्कृति क़ायम है। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।🙏🙏🎤🎤🚩🚩🚩🚩🚩🌹🌹

