
PALI SIROHI ONLINE
“शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा डॉ दिनेश बालाच को किया तेजस अवार्ड से सम्मानित”
संवाददाता: राकेश कुमार लखारा
बाड़मेर/राजस्थान
बाड़मेर – जब चिकित्सा में संस्कृति जुड़ती है, तब समाधान केवल इलाज नहीं, बल्कि जीवनशैली बन जाती है। एसेल ग्रुप एवं सिविक सर्विसेज के तत्वावधान में आगरा उत्तरप्रदेश में इंटरनेशनल आयुष कॉनक्लेव 2025 का आयोजन 4 से 6 अप्रैल को किया गया। जिसमें संपूर्ण विश्व में भारत के अध्यात्म “आयुष चिकित्सा” पद्धति का परचम लहराने को वचनबद्ध देश-विदेश से 150 से अधिक डॉक्टर्स उपस्थित हुए। इस भव्य कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की भूमिका में उत्तरप्रदेश राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम की गरीमा बधाई साथ ही EZ-Care (Essel Group) के डायरेक्टर एवं बिजनेस हेड विशाल श्रीवास्तव, हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री धर्मवीर सिंह, सिविक सर्विसेज के डॉ एम एम कुरैशी, डॉ संदीप चावला, प्रख्यात प्रेरक वक्ता (Your Win) सुनील चोपड़ा साथ ही TaxZeal और Smart Vision का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम मे जटिल बीमारियों के साथ डायबिटीज के सरल इलाज पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। जिसमे राजस्थान बाड़मेर शहर से होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ दिनेश बालाच को उनकी मानवतावादी सोच एवं चिकित्सा जगत में बेहतर कार्य के लिए शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा “आयुष तेजस अवार्ड 2025” से पुरस्कृत किया गया।