
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। कल से यानी दस अप्रेल से आगामी पांच दिन तक लगातार सरकारी दफ्तरों में ताले लटके नजर आएंगे। कारण, लगातार पांच दिन के अवकाश हैं। वहीं स्कूलों में एक दिन का अवकाश लेने पर पांच दिन तक लगातार अवकाश मिल सकेंगे।आपको बता दें कि आगामी 10 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लगातार पांच अवकाश आ रहे हैं।
इनमें 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल को शनिवार, 13 अप्रेल को रविवार और 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। इस तरह लगातार पांच अवकाश एक साथ मिल रहे हैं। हालांकि स्कूलों में शनिवार (12 अप्रेल) का अवकाश नहीं है। लेकिन एक दिन का अवकाश लेने के बाद यहां भी लगातार पांच दिन का अवकाश मिल सकता है।
बना ली पांच दिन के अवकाश की प्लानिंग
सरकारी कर्मचारियों ने लगातार पांच दिन का अवकाश मिलने के कारण घूमने-फिरने की लम्बी प्लानिंग कर ली है। वे इन पांच दिनों में कई धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सैर पर निकलने वाले हैं।
अप्रेल में पांच दिन के अवकाश के बाद फिर मिलेगा एक और लम्बा वीकेंड
इन पांच दिन के लम्बे अवकाश के बाद अप्रेल माह में ही एक बार फिर तीन दिन का लम्बा वीकेंड आ रहा है। कई लोग इसमें भी घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं। यह वीकेंड आएगा 18, 19 व 20 अप्रेल में। इनमें 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे और 19 को शनिवार व 20 को रविवार रहेगा।


