
PALI SIROHI ONLINE
अहमदाबाद। हनुमान जन्मोत्सव पर फतेहसिंह राजपुरोहित के पुत्र अल्पेश सिंह के निवास स्थान पर आयोजित सुंदर कांड़ पाठ पर दंडी स्वामी देवादंन सरस्वती जी महाराज का आगमन हुंआ,जहां मौजूद हनुमान भक्तों ने गुरु महाराज का आशीर्वाद लेकर भक्त पंसद नजर आऐ। सुंदर कांड़ पाठ में सैकडों की संख्या में भक्तों व मेहमानों का आगमन हुंआ।