
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली/पाली
सिरोही। दिनांक 17.04.2025 को आबूरोड में गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा के यात्रा कार्यक्रम के मध्यनजर आमजन की सुविधा हेतु निम्नलिखित ट्रैफिक एडवाइजरी पुलिस के जारी की है।
अतः आमजन से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा निर्धारित की गई यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
दिनांक 17.04.2025 को वक्त 01.00 पीएम से 05.00 पीएम तक आबूरोड शहर से तलेटी होते हुए सिरोही व आबूपर्वत मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा। दिनांक 17.04.2025 को वक्त 01.00 पीएम से 05.00 पीएम तक रेवदर से मानपुर होते हुए आबूरोड मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा।
डायवर्जनः-
इस दौरान आबूरोड शहर से सिरोही जाने हेतु सान्तपुर, अम्बाजी चैक पोस्ट मार्ग व तरतोली खडात मार्ग से नेशनल हाईवे पर डायवर्जन रहेगा।
इस दौरान आबूपर्वत के लिए नेशनल हाईवे किवरली पुलिया से तलेटी की ओर से डायवर्जन रहेगा।


