
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शराब तस्करी के मामले में जिला स्तरीय टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में तीन साल से फरार एक हजार रूपये के ईनामी अपराधी अनिलकुमार को जोधपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटनाः-दिनांक 04-06-2022 को मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर आजे-04-जीए-3663 से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 290 कार्टून जब्त कर मौके से मुल्जिम दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया था। शराब सप्लायर अनिल कुमार घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस कार्यवाहीः-प्रकरण में जब्त शराब के सप्लायर वांछित मुल्जिम अनिलकुमार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। मगर हर सम्भव प्रयास के उपरान्त मुल्जिम की गिरफ्तारी नही हो सकी। पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित मुल्जिम अनिलकुमार को जिला स्तरीय टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में रखा जाकर गिरफ्तारी के लिए एक रूपये का ईनाम घोषित कर मुल्जिम को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गये। पुलिस टीम द्वारा वांछित मुल्जिम अनिलकुमार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर तलाश कर लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये गये सफल प्रयास एवं सार्थक प्रयास से तकनीकी सहयोग व मुखबीर तंत्र के इनपुर से वांछित मुल्जिम अनिलकुमार को जोधपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफतार अभियुक्तः-अनिलकुमार पुत्र बुधाराम जाति विश्नोई उम्र 26 साल निवासी बावरला पुलिस थाना सरवाना जिला जालौर
पलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. मांगीलाल कानि.न.35 पुलिस थाना आबूरोड रीको (विशेष भूमिका)
4. ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. रमेशकुमार कानि. साईबर सैल सिरोही
6. नरेन्द्रकुमार कानि. साईबर सैल सिरोही