
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार चालक ने वाहन को रोकने के बजाय भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने कार का पीछा किया। करीब 3 किलोमीटर की दौड़ के बाद चालक ने चंद्रवती नदी के पास झाड़ियों में कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।
रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के अनुसार, एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर मावल चौकी पर सघन नाकाबंदी की जा रही थी। कार से जब्त की गई 69 पेटी अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

