PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध अवैध शराब की तस्करी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सीताराम पु.नि. के नेतृत्व में दिनांक 01-09-2024 को मावल पुलिस चौकी पर ट्रक कंटेनर रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ-14-GF-6098 सें जब्त चंडीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 1003 कार्टून भरवाने वाला मुख्य सप्लायर पवन कुमार को हिसार से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
घटनाः-दिनांक 01-09-2024 को पुलिस चौकी मावल पर नाकांबदी के दौरान सिरोही से गुजरात
की तरफ जा रहे ट्रक कंटेनर नम्बर RJ-14-GF-6098 से भरी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर मौके से एक मुलजिम गिरफ्तार किया गया। तथा उसके पश्चात् घटना में संलिप्त आरोपी राहुल निवासी बाडमेर को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में जब्त शराब चंडीगढ से भरवाने वाले मुख्य आरोपी शराब सप्लायर पवन कुमार को हिसार से दस्त्याब कर आज दिनांक 29.10.2024 को गिरफ्तार किया
गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः पवन कुमार पुत्र जसवंतसिंह जाट उम्र 30 वर्ष निवासी भयानखेडा थाना बरवला हिसार हरीयाणा।
पुलिस टीमः-
1. सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोङ रीको
2. ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
3. प्रकाश चालक कानि.न.239 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
4 उम्मेदसिंह कॉनि.नं. 756 पुलिस थाना आबूरोड रीको 4
5. नवीत कॉनि.नं. 1067 पुलिस थाना आबूरोड रीको