
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही के निर्देशन में प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में समाजिक बहिष्कृत के मामले में दस अभियुक्तों को गिरफ्तार किये गये।
घटना:- दिनांक 07-04-2025 को प्रार्थी थानाराम पुत्र भगाजी गवारिया निवासी मावल ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे पुत्र की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। लेकिन समाज के पंचों द्वारा मेरे पर मेरे पुत्र की हत्या का आरोप लगाकर मेरे को समाज से बहिष्कृत कर मेरे पुत्र का बाहरवा रुकवा दिया तथा मेरे से इक्यावन हजार रूपये का दण्ड भरवाया तथा मुझे व मेरे परिवार को वापस समाज में लेने के लिए पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। प्राथी के साथ घटना करने वाले कुल दस पंचों को गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. किशनलाल पुत्र नारायण लाल जाति गवारिया उम्र 27 साल निवासी चन्द्रावती
2. सोनाराम पुत्र पुनमाजी जाति गवारिया उम्र 55 वर्ष चन्द्रावती
3. थानाराम पुत्र लाबुराम जाति गवारिया उम्र 56 वर्ष कालामगरा पुलिस थाना रोहिडा
4. रामाराम उर्फ रामलाल पुत्र खेताराम उर्फ राणाराम जाति गवारिया उम्र 49 वर्ष निवासी मोरथला पुलिस थाना आबूरोड सदर
5. हरीराम उर्फ हरा पुत्र बाबुजी जाति गवारिया उम्र 60 वर्ष निवासी कालामगरा
6. मुल्तान भाई उर्फ मुलाराम पुत्र लाबुजी जाति गवारिया उम्र 52 वर्ष निवासी चन्द्रावती
7. राणाराम पुत्र उकाजी जाति गवारिया उम 55 वर्ष निवासी मोरथला
8. रूपाराम पुत्र सालुजी जाति गवारिया उम्र 52 वर्ष निवासी सांतपुर आबुरोड
9. कालु भाई पुत्र श्री विरमाजी जाति गवारिया उम्र 45 वर्ष अम्बाजी पुलिस थाना अम्बाजी
10. लक्ष्मण पुत्र श्री भाणाराम जाति गवारिया उम्र 29 वर्ष निवासी मोरथला
पुलिस टीमः-
1 लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. भूपेश कानि.न. 965 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4 गोपालराम कानि.न. 648 पुलिस थाना आबूरोड रीको


