
PALI SIROHI ONLINE
पाली। रोहट क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीण सोमवार को पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। रोहट प्रधान सुनीता राजपुरोहित के नेतृत्व में उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर गांधीवादी तरीके से धरना दिया। उसके बाद जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले और ज्ञापन सौंप रोहट क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान की मांग की।
रोहट प्रथान सुनीता राजपुरोहित ने बताया कि जवाई बांध में पर्याप्त पेयजल होने के बाद भी रोहट क्षेत्र के ग्रामणी को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
जलदाय विभाग की लापरवाही का दंश ग्रामीण भुगत रहे है। चाटेलाव गांव निवासी कानाराम घांची कहते है कि जवाई बांध, बाणियावास, हेमावास में पर्याप्त पानी है लेकिन पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही।
कई बार शिकायत की लेकिन समाधान कुछ नहीं हुआ। 7-8 दिन में एक बार पानी आता है। सोडावास गांव निवासी अर्जुनसिंह सोढ़ा बताते है कि आजादी के बाद उनके गांव में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी।
सरकारें बदलती रही लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ। मुकनपुरा गांव की झमकूदेवी कहती है कि उनके गांव में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं होती। इससे परेशान है।
जिला कलेक्टर ने उसकी समस्या को सुनते हुए कहा कि उनके ध्यान में पूरा मामला है।
इसको लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है ताकि रोहट क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था माकूल हो। जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस रवाना हुए।
SDM बोले- 3 दिन जलदाय विभाग के XEN रहेंगे रोहट में
पाली जिले के रोहट क्षेत्र में पेयजल समस्या का लेकर रोहट एसडीएम पूरण कुमार, जलदाय विभाग के एक्सईएन कानसिंह, जलदाय विभाग रोहट की एईएन पूनम चौधरी ने रोहट क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर रविवार को गांवों को राउंड लिया। जहां-जहां जल समस्या नजर आई। वहां के लोगों से एसडीएम ने बातचीत कर जलदाय विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारे को SDM रोहट पूरण कुमार ने बताया कि जलदाय विभाग के XEN कानसिंह राणावत को तीन दिन रोहट क्षेत्र में कैम्प करने के निर्देश दिए है ताकि जहां भी पेयजल समस्या में लीकेज है उसे तुरंत दुरुस्त किया जा सके और क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू हो और ग्रामीणों की परेशानी का समाधान हो सके।
दैनिक भास्कर ने उठाया था पेयजल समस्या का मुद्दा
बता दे कि दैनिक भास्कर डिजिटल ने रोहट क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर दैनिक भास्कर डिजिटल में 25 मई 2025 कोपाली में अघोषित सूखा, बूंद-बूंद के लिए गड्ढा खोद रहे, फिर भी गारंटी नहीं कि मटका भरेगा या नहीं, बिजली से भी महंगा बिक रहा पानी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भी किया कमेंट
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने अपने एक्स अकाउंट पर दैनिक भास्कर की खबर को लगाकर रोहट क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर सरकार पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह पीने के पानी की व्यवस्था बिगड़ी हुई है।


