
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर।रेवदर थाना क्षेत्र के दांतराई में धाण मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे दांतराई चौकी प्रभारी रमेश दान चारण सहित लोगों ने घायलों को रेवदर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
एएसआई भरत कुमार ने बताया कि दांतराई-धाण मार्ग
मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में बलवंत मेघवाल (20) पुत्र गणेशाराम निवासी दांतराई की मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठा चतराराम पुत्र शंकरलाल और दूसरी बाइक पर बैठे चाचा-भतीजे फिरोज खान पुत्र अब्दुल सत्तार और अनवर खान पुत्र शकुर खान घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि रेवाराम पुत्र हीराराम मेघवाल निवासी दांतराई ने रिपोर्ट दी कि दोपहर को वह अपनी बाइक से धाण की तरफ जा रहा था। उसके आगे वाली बाइक पर बलवंत और चतराराम जा रहे थे। सामने से आ रही एक बाइक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से चलाते हुए बलवंत की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस की सहायता से रेवदर अस्पताल लाया गया, जहां बलवंत को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द किया।
इधर, मामले को लेकर अब्दुल सत्तार पुत्र मीरु खां निवासी दांतराई ने भी रिपोर्ट दी कि उसका बेटा फिरोज और पोता अनवर अपनी बाइक से धाण रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहे थे। नाले के पास पहुंचने पर सामने से गलत साइड से आ रहे बाइक चालक पिंटू मेघवाल ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक के टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार जारी है।


