
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज | शहर के काम्बेश्वर रोड स्थित सतगुरु आश्रम में गोशाला विकास योजना के तहत नवनिर्मित गो-आवास (टीन शेड) का उद्घाटन 18 मई को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के आतिथ्य व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। सतगुरु गोशाला अध्यक्ष मीरा बाईसा ने बताया कि रविवार सुबह 11.30 बजे सतगुरु गोशाला में नव निर्मित गो-आवास टीन शेड का उद्घाटन समारोह प्रारंभ होगा। समारोह में शिवगंज सुमेरपुर समेत आस-पास गांवों के कई गोभक्त भाग लेंगे। समारोह में अतिथि के तौर पर कलेक्टर अल्पा चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पंचायत समिति प्रधान ललिता कंवर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वजिंगराम घांची व बड़गांव सरपंच सजना देवी मौजूद रहेंगी।


