
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 16 मई को जिले के दौरे पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रमानुसार राज्य मंत्री ओटाराम देवासी 16 मई को प्रातः 10 बजे नगर परिषद की ओर से मीणा समाज के सामुदायिक सभा भवन को उद्घाटन करेंगे। 10.30 बजे मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित फ्लैटों के लाभार्थियों को आबंटन-पत्र वितरित करेंगे। 11 बजे अमृत 2.0 योजनांतर्गत चयनित तालाबों के सौदर्याकरण करेंगे। दोपहर 12 बजे पंचायत गोयली में दोपहर 2 बजे रामपुरा में केंद्र व राज्य सरकार के मद से हुए विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण, निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे।


