
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जोधपुर में उच्चस्तरीय बैठक ली। मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में हुई बैठक में रेंज आईजी विकास कुमार, पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
‘नए भारत से सबक सीखे पाकिस्तान’
मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान की कायराना हरकत भारत की अस्मिता पर हमला है। पुलवामा और उरी हमलों के बाद एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को संदेश दिया था कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है।
शेखावत ने कहा कि भारत जहां आतंकवाद को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान हमारे सैन्य ठिकानों और सिविलियन क्षेत्रों को निशाना बनाने की कायराना हरकत कर रहा है, जिसका भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का हौसला दिखाकर बता दिया है कि उसकी यह कायराना हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी शौर्यवान सेनाओं ने पाक अधिकृत कश्मीर और अन्य जगहों पर आतंकवादियों के ऐसे सारे ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूंद कर दिया है, जो पिछले कई वर्षों से भारत में होने वाले आतंकवादी हमलों के सूत्रधार रहे हैं।
आतंक बर्दाश्त नहीं’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत किसी भी रूप में आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर पहलगाम हमले का हिसाब बराबर किया गया है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है और उसकी शौर्य पर भरोसा करता है। देश की जनता अपनी शौर्यवान सेनाओं के साथ पूरी ऊर्जा के साथ खड़ी है। इस लड़ाई में आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह परास्त हो जाएगी


