
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले महिला के साथ रेप किया। जब महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया तो युवक मुकदमा वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगा। महिला ने इनकार किया तो बेरहमी से मारपीट की गई। इस मामले में पीड़िता ने प्रतापनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
सुखेर थाना क्षेत्र में कार्यरत महिला ने रिपोर्ट में कहा कि दुष्कर्मी उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। इसी के चलते युवक ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उसके सिर में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रास्ते में रोककर मारपीट
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रेल को महिला ड्यूटी करने के बाद घर जा रही थी। रास्ते में अंकित निमावत ने उसका पीछा करके रोका और दबाव बनाया। अंकित निमावत पर उसने बलात्कार का केस कर रखा है, इसलिए अंकित ने केस वापस लेने का दबाव बनाया।
महिला को जान से मारने की धमकी
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि जब उसने केस वापस लेने से इनकार कर दिया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के बाद युवक मौके से भाग छूटा। पीड़िता ने खुद की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।


