
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली रेलवे पुलिस को 10 साल की बच्ची शनिवार को ट्रेन में रोते हुए लावारिस हालत में मिली। बच्ची से बात की तो उसने खुद को हैदराबाद (तेलंगाना) की निवासी बताया। मां का नाम तारा बताया। बच्ची को पाली बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। पुलिस और RPF परिजन की तलाश में जुटे हैं। अभी तक परिजन का पता नहीं चला है। देर शाम बच्ची को जोधपुर बालिका गृह छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार- ट्रेन में सवार यात्रियों ने आरपीएफ को बच्ची के बारे में सूचना दी थी। RPF के जवान मौके प पहुंचे और फिर नजदीक के पाली रेलवे स्टेशन पर बालिका को RPF को सौंप दिया गया। तुतलाने के कारण आरपीएफ के जवान भी बच्ची की पूरी बात समझ नहीं पा रहे थे।
लड़की खुद का नाम लकिया और मां का नाम तारा बताया। खुद को हैदराबाद का रहने वाली चार भाइयों की बहन बताया। बच्ची ने बताया कि वह अपनी नानी और मामा के साथ ट्रेन में थी। ऐसे में पुलिस ने दिन भर उसके परिजनों की तलाश करती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ऐसे में उसे जोधपुर बालिका गृह भेजा गया और एक टीम उसके परिजनों की तलाश में जुटी है। हैदराबाद में बच्ची के पाली में मिलने का मैसेज भेजा गया। लड़की के पास एक प्लास्टिक की थैली मिली। जिसमें कुछ रुपए भी थे। उसे अपने किसी भी रिश्तेदार या मां के मोबाइल नंबर याद नहीं हैं।