
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पशु क्रूरता निवारण समिति बैठक, सड़कों व राजमार्गों पर विचरण करने वाली बेसहारा व निराश्रित गौवंशों से होने वाली दुर्घटना के रोकथाम के लिये सभी उपाय सुनिश्चित करे- जिला कलक्टर एलएन मंत्री
पाली 6 अगस्त। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज बुधवार अपराह्न को जिला कलक्टर कार्यालय में पशु क्रूरता निवारण समिति पाली की बैठक आयोजित हुयी ।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले में शहरों एवं राष्ट्रीय राजमार्गा पर विचरण करने वाले बेसहारा और निराश्रित गौवंशो से होने वाली दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिये संबंधित नगरपालिका , नगर परिषद तथा राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंशों को पकड़ कर गौशालाओं मे स्थानांतरित करने के लिये सख्ती से निर्देश दिये।
साथ ही गायों कै सीगों पर रेडियम पेन्ट /टेप लगाने तथा गले में रेडियम बेल्ट के लिये निर्देश दिये। बैठक में व वीसी से जुड़े एसडीएम, बीडीओ व नगर पालिका क्षेत्र के ईओ को व संबधित विभागों यथा एनएचएआई , एनएच, नगर निगम ,नगरपालिकाओं , ग्राम पंचायतो व अन्य संबधित को सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को पकडने के लिये आवश्यक निर्दैश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो पाये और साथ ही पशु और इंसान को दोनो को सुरक्षित रखने के प्रबधं सुनिश्चित किये जावे। जिला कलेक्टर मंत्री ने संबंधित उन्हें पकडकर गौशालाओं में भेजने और गौशाला प्रबंधन को पांबद करने के निर्देश दिए।
पकड़े गए गौवंशों को छुड़ाने आने वाले पशु मालिक से लिये शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से निर्धारित पेनल्टी राशि वसूली जाएगी।
बैठक मे नगर के गली मौहल्लों में सामुदायिक श्वानों के एन्टी रेबीज टीकाकरण करवाये जाने के लिये भी निर्दैश दिये गए। जिले की प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में सप्ताह में एक दिवस पर पशुपालन विभाग व नगर पालिका क्षेत्र के सहयोग से गली मौहल्लों में एआरवी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
साथ ही जिले में संचालित पेट शॉप व डॉग ब्रिडर के पंजीकरण आवश्यक है बिना पंजीकरण पेट शोप का संचालन अवैध माना जाएगा। साथ ही दुर्घटना में घायल गौवंशों के त्वरित उपचार के लिये गौशालाओं में स्थानान्तिरत करने व गौशालाओं में उपचार किये जाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
जिले की ऐसी गौशालाएं जिनके द्वारा एनिमल एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है तथा उनके द्वारा किए जा रहे पशु उपचार परिचर्या के बारे में जानकारी लेकर भिजवाने के आवश्यक निर्दैश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों, प्रबंधको से इस बारे में विचार विमर्श व चर्चा की व सुझावों को सुना साथ ही टोल संचालकों को भी आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर अश्विनी के पंवार , संयुक्त निदेशक पशुपालन डा मनोज कुमार पंवार, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज एनएचऐ आई के आशुतोष चौधरी वन विभाग एसीएफ मदनसिंह , एनएचएआई जोधपुर के महेन्द्र सीरवी , व्यवस्थापक पिंजरा पोल गौशाला , जिला अध्यक्ष राजस्थान गौसेवा संघ , आदि अन्य संबधित लोग मौजूद रहे।