PALI SIROHI ONLINE
पाली पशु क्रूरता निवारण समिति बैठक आयोजित , एडीएम गोयल ने दिये आवश्यक निर्देश
पाली, 27 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला पशु कू्ररता निवारण समिति, पाली की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, पाली द्वारा साधारण सभा के एजेण्डावार बिन्दुओं की जानकारी दी गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर, गोयल ने इस अवसर पर बरसात के मौसम में वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गो/राज्य महामार्गो तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर विचरण करने वाले आवारा/निराश्रित पशु हटाने के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तत्कालीक परिस्थिति में निराश्रित गौवंश को सड़क से हटाने के साथ-साथ रेडियम टेग तथा बेल्ट लगाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था तुरन्त करने के निर्देश दिये । उन्होने भामाशाहो एवं रोटरी क्लब के माध्यम से प्राप्त रेडियम बेल्टों व रेडियम टेप को सड़क पर विचरण करने वाले गौवंशों को लगाने के लिये पाली नगर में कार्यरत सुरभि गौसेवा संस्थान, गौरक्षा सेना, कामधेनु सेना एवं गौपुत्र दल द्वारा व्यवस्था की जा रही हैं। साथ ही डॉ गोयल ने कहा पशुपालकों द्वारा उसके उपरांत भी गोवंशों को अगर सड़क पर छोडा जाता है तो उनको पकड़ कर गौशालाओं में स्थानान्तरित कर दिया जावेगा साथ ही गौशाला में स्थानान्तरित गौवंशों को पुनः पशु मालिक को आसानी से नहीं दिये जाने व उन पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बेठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, नन्दकिशोर राजौरा ने कहा कि हाईवे के पास वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा चेतना शिविरों तथा लाउड स्पीकर द्वारा पशुपालकों को अपने पशुओं को सड़क पर खुला नहीं छोडने के लिये सभी संबंधित ग्राम पंचायतों को इस बाबत् निर्देशित किया जावेगा। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग जोधपुर/पाली के अधिकारी द्वारा बताया गया कि दो पेट्रोलिंग वाहन आवारा/निराश्रित गौवंषो को हाईवे से हटाने के लिये अधिक कर्मचारियों के साथ कार्य किया जा रहा हैं। ट्रोले की व्यवस्था होते ही नजदीकी गौशालाओं में स्थानान्तरित किये जाने की कार्यवाही कर दी जायेगी।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ मनोज पवांर भामाशाह एव अधिकारियों/पदाधिकारी एवं रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।