PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
15 वे दिन जवाई बांध का गेज 25.30 फिट हुआ पार
तखतगढ 15 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पाली जिले के मारवाड़ -गोडवाड क्षेत्र के सुमेरपुर उपखंड नगर पालिका क्षेत्र तखतगढ सांडेराव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात का दौर थमने के बाद भी शुक्रवार को 15 वे दिन जवाई बांध का गेज 25.30 फिट पार हो चूका है। लेकिन अभी भी 37.00 फिट खाली होने एव जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में इस बार पर्याप्त बरसात नहीं होने से किसानो मे भी मायूसी देखने को मिल रही है। दरअसल 1 अगस्त से क्षेत्र में रिमझिम बारिश का रुक-रुक कर दौरा शुरू होने के बाद हरियाली अमावस्या सवन की झड़ी लग चुकी थी।
जो पिछले पांच दिन से कभी धूप तो कभी रिमझिम बौछारो की बारिश का दौरा थम गया है। शुक्रवार को 15 वे दिन पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध मे मंथयर गती से पानी की आवक होने से गेज भी धिमी गती से बढकर देर शाम 8 बजे तक जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम जवाई बांध का गेज 25.30 फिट हुआ है। जवाई बांध के सहायक सेई बांध से धीमी गति से पानी की आवक जारी है।
https://youtu.be/VioY_ZCtnaQ
वीडियो