
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट शहर के हेटमजी क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। हेटमजी निवासी सरदार सिंह (37) अपनी कार में घर जा रहा था। रात करीब साढ़े 12 बजे हेटमजी मोड़ पर उसने एक व्यक्ति को देखा।
सरदार सिंह ने कार रोककर उस व्यक्ति से पूछताछ की। व्यक्ति ने बताया कि वह ओरिया से कैरी खाने आया है। इसी दौरान छिपे हुए एक व्यक्ति ने अचानक सरदार सिंह के सीने पर चाकू से वार कर दिया। फिर 2-3 और लोग बाहर आए। उन्होंने सरदार को कार से बाहर खींचा और बाइक की चैन से उसकी कमर पर वार किए।
आसपास के लोगों की आवाज सुनकर हमलावर भाग गए। सरदार सिंह टोल नाके तक पहुंचा, जहां से पुलिस को सूचना दी गई। हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह की टीम मौके पर पहुंची। घायल को पहले राजकीय अस्पताल और फिर ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया। सरदार सिंह के सीने पर चाकू के वार से 4-5 टांके लगे हैं।
पुलिस ने हत्या का प्रयास, हथियार से चोट पहुंचाने और गलत तरीके से रोकने का प्रयास समेत धारा 115(2), 118(1), 126(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।