
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में इको सेंसेटिव जोन में बिना अनुमति के किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया के निर्देश पर पिछले दो दिनों में शहर के चार स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
नगर पालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसके अलावा दो स्थानों को अगले आदेश तक सीज कर दिया गया है। कार्रवाई में तहसीलदार देलदर डूंगरमल भी मौजूद रहे।
जनता कॉलोनी, मांचगांव और नीलकंठ मंदिर के पीछे के क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई। इको सेंसेटिव जोन की नोडल अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है, वे स्वयं उसे हटा लें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।