PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिंदरू बस स्टेंड पर अब रूकेंगी रोडवेज की बसें जारी हुए आदेश
ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री कुमावत का जताया आभार
पाली 2 जुलाई। सुमेरपुर से पाली मार्ग पर संचालित राजस्थान रोडवेज की साधारण व एक्सप्रेस बसें सिंदरू नियमित रूप से रूकेंगी।
सुमेरपुर के विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की अनुशंसा पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, फालना आगार की मुख्य प्रबंधक रूचि पंवार ने सिंदरू में प्रार्थना बस स्टेंड के आदेश जारी किए हैं।
इस आदेश के बाद रोडवेज की साधारण व एक्सप्रेस बसें रूकेंगी। मुख्य प्रबंधक ने आदेश में चालकों व परिचालकों को निर्देशित किया है कि वे सिंदरू बस स्टेंड से यात्रियों को बैठाएंगे व उतारेंगे। ं नेशनल हाईवे 62 पर स्थित सिंदूर ग्राम के लोगों की यह मांग थी कि यहां पर रोडवेज की बसें रुकें। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया। रोडवेज की बस से नहीं रुकने से ग्रामवासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पडता था। केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत के प्रयासों से अब बस रूकेगी।
आदेश के बाद सिंदरू व आसपास के गांवों के लोगों ने प्रसन्नता जताई है। साथ ही सिन्दरु की सरपंच चौथी देवी, प्रधान उर्मिला कंवर, हडमंतसिंह, शिवराज सिंह बिठिया, वगताराम कुमावत, लुम्बाराम देवासी, नारायण लाल कुमावत, राजेन्द्र सिंह राणावत, नरसिंग भाई सुथार, पाबुसिंह, दौलत सिंह राठौड़, शेषाराम लुहार, नारायण लुहार, नरेन्द्र भाई देवासी ने स्थानीय विधायक व मंत्री जोराराम कुमावत का आभार व्यक्त किया है।