
PALI SIROHI ONLINE
शासकीय सेवा पूर्णता ” सुरभि ” पुस्तक का विमोचन समारोह उदयोत्सव रखा गया !
नगराज वैष्णव
मारवाड जंक्शन के रूप रजत मे पुस्तक विमोशन तथा शासकीया सेवा पूर्ण होते पर समाहरो रखा गया ! पुस्तक का विमोशन पुष्प जैन पूर्व सांसद , विधायक केसाराम चौधरी , प्रधान मंगला राम की उपस्थिति मे आयोजन किया ! समाज बंधु रहे उपस्थित, लेखक शिक्षा विदैक की मिठालाल तिवाडी ने अपने जिवन की उप लबलिया बताई , कभी अनैतिक कार्य नही किया अपने जिवन काल मे ईमानदारी का परिचय दिया !
चन्द्रशेखर तिवाडी संस्थापन अधिकारी निदेशालय चि एव स्वं सेवाएं ( ई एस आई ) जयपुर राजकीय सेवा की पूर्णतयता एवं मेरे द्वारा कृत पुस्तक सुरभि का विमोचन किया गया ! समाज बंधु तथा एडवोकेट बंधुओ ने साफा माला सोल से बहुमान किया ! एडवोकेट महेन्द्र तिवारी , उपेन्द्र जिला परिषद पाली , समस्त तिवाडी परिवार रहा मौजूद काकू के डुगरसिह राजपुरोहित रहे साथ मे मौजूद ,