
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
pali तखतगढ़ नगर में विकास कार्यों की पोल खुलने के समाचार प्रकाशित होते ही खड्डो में मिट्टी भरो अभियान शुरू, अब राहगीरो को मिलेगी राहत
तखतगढ 23 जून ;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश में मानसून का दौर शुरू होते ही तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए विकास कार्यों मे घटिया सडक एव नगर पालिका के नाक के नीचे में मैन रोड के आदर्श बस्ती की तरफ नुक्कड़ पर बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी भराव से बड़े-बड़े खड्डा से बार-बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होने के बाद नगर पालिका के विकास की पोल खुलने के समाचार प्रकाशित होते ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा खड्डा में मिट्टी भरो अभियान शुरू कर आमजन को राहत दी है
।दरअसल नगर पालिका कार्यालय के सामने आदर्श बस्ती वाले रोड के नुक्कड़ एवं में रोड पर पिछले 1 साल से पानी भराव से सड़क पूरी तरह घस गई है। और बड़े-बड़े खडो से आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते जा रहे हैं। नगर में बीती रात्रि से शनिवार दोपहर तक हुई रिमझिम बरसात के बाद में रोड के खड़ो पूरी तरह पानी बड़ा होने से एक दुपहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर चोटिल हो गया था। जहा नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि यह मैन रोड सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन है। और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व इस में रोड का डामरीकरण किया था तब से लगातार इसी जगह पानी की निकासी नहीं होने से मानसून के दौरान सड़क टूटकर जल भराव होने से फैल रहे कीचड़ से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


जिसके समाचार प्रकाशित होने के बाद सोमवार को नगर पालिका सफाई निरीक्षक मुकेश माली सहित खड्डो में मिट्टी एवं जिकरा डालकर आमजन को राहत दी है