
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रेलवे की निर्माणाधीन साइड पर काम करने वाले 50 वर्षीय सुपरवाइजर की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिले के माजीपुरा गांव के मुल्तान पुत्र श्रीलाल जांगिड़ पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के जवाली गांव में रह रहे थे। वे यहां रेलवे की निर्माणाधीन साइड पर सुपरवाइजर का काम कर रहे थे। शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसके साथी इलाज के लिए रानी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पाली रेफर किया गया।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने सुपरवाइजर को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर सीकर से उनके परिजन भी पहुंचे। अचानक हुए हादसे में मृतक मुल्तान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।


