
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बागरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी टीचर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित परिजन एसपी से मिले। परिजनों ने 18 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक उसको गिरफ्तार नहीं किया गया।
पीड़ित के भाई ने बताया कि आरोपी टीचर ने चार महीने पहले नाबालिग को अपने घर खाना बनाने के लिए बुलाया और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए जिनसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। उसने बताया कि आरोपी टीचर 18 जून की रात घर पहुंच गया और बहन से संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। उसने बहन का हाथ मरोड़ दिया, जिससे वह चिल्लाई तो घर से भाग गया। जिसकी रिपोर्ट बागरा थाने में 18 जून की रात को दर्ज कराई थी। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया हैं।
पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी के राजनीतिक और पहुंच वालों से संबंध हैं। वह गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित कर रहा है और पीड़ित को न्याय में बाधा डाल रहा है। जिससे पीड़ित परिवार ने शनिवार को जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव से मिल कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।


