
PALI SIROHI ONLINE
नागौर-डीडवाना-कुचामन जिले में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। बस और दो कारों की भिड़ंत में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। 3 साल की दोहिती और उसकी नानी गंभीर घायल हो गई।
एक्सीडेंट शनिवार दोपहर 1:45 बजे हाईवे पर परबतसर में ITI कॉलेज के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। हादसे में स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई। पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया और ट्रैफिक सुचारू कराया।
जानकारी के अनुसार- सतनाम साखी ट्रैवल्स की स्लीपर बस किशनगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे से आई किआ कार ने बस को ओवरटेक किया। किआ कार सामने से आ रही स्विफ्ट से टकरा गई। टक्कर के बाद स्विफ्ट बस से भिड़ गई। स्विफ्ट कार किशनगढ़ से डीडवाना की तरफ जा रही थी।
बच्ची और महिला को अजमेर रेफर किया
मौके पर जुटे लोगों ने परबतसर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत परबतसर राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।








