
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में गुरुवार को गुमशुदगी के चार नए मामले सामने आए। पताशे खाने के लिए घर से निकली युवती घर पर वापस नहीं लौटी। पिता ने बनाड़ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दी है। इसके अलावा जोधपुर वेस्ट के थानों में भी गुम होने के मामले सामने आए हैं।
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में पिता ने बताया- उनकी 20 साल की बेटी घर से पानी पताशे के ठेले पर जाने का बोलकर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल सका।
परिजनों ने तलाश की, नहीं मिली
दूसरा मामला एयरपोर्ट थाने में एक टैक्सी चालक ने दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया- घर से केएन कॉलेज जाने का बोलकर निकली उनकी बेटी वापस नहीं लौटी। कई दिनों तक तलाश के बावजूद का कोई पता नहीं चल सका।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया। बताया कि शोभावतों की ढाणी क्षेत्र से उनकी 18 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। कई जगहों पर उसकी तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका।
फिलहाल पुलिस उनकी बेटी की तलाश में जुटी हुई है। सूरसागर थाने में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया। बताया कि उनका 19 वर्षीय भाई गांव से बिना बताए निकल गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।


