
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर के पालनपुर फोर लाइन स्थित रोहिड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दुर्घटना हुई। माधव यूनिवर्सिटी के सामने एक तूफान टैक्सी ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में टैक्सी में सवार अचपुरा निवासी अरविंद सेन और नारायण सिंह घायल हो गए।
घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को आबूरोड के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। आबूरोड अस्पताल में एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्ति अचपुरा से आबू रोड होते हुए रेवदर की तरफ जा रहे थे। रोहिड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


