
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। चोरों ने यहां से लाखों रुपए के सोना-चांदी की ज्वैलरी और 70 हजार रुपए नकदी चुरा ली। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी फुटेज में आने के डर से उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर सहित सीसीटीवी भी चुराकर ले गए।
घटना बीती रात बेड़वास स्थित कपिल विहार कॉलोनी की है, जहां मकान मालिक दुर्गा शंकर पुष्करणा अपने परिवार के साथ किसी काम से भीलवाड़ा गए थे। तभी पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान से 5 तोला सोना, 1 किलो चांदी के जेवरात सहित 70 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो गेट का ताला टूटा मिला और मकान मालिक को सूचना दी।
मकान मालिक दुर्गा शंकर तुरंत भीलवाड़ा से उदयपुर आए। वे अपने मकान पर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो अलमारी और पेटियों के ताले टूटे थे। कपड़े सहित सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मामले में पुलिस अब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान करने में जुटी है।

