
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 जून को सांचौर क्षेत्र के सीलू गांव का दौरा करेंगे। वे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सीलू के नर्मदेश्वर घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम तय हो गया है। वे सुबह 9:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे। 10:20 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। फिर 10:50 बजे राजसमंद जाएंगे। वहां से 12:25 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से सीलू हैलीपेड पहुंचेंगे।
प्रशासन पिछले चार दिनों से दौरे की तैयारियों में जुटा है। सीलू घाट के पास विशेष हेलीपैड बनाया गया है। सभा स्थल पर डोम का निर्माण किया गया है। यहां मुख्यमंत्री जल संरक्षण पर जनता को संबोधित करेंगे।
इस दौरे पर “जिला बचाओ संघर्ष समिति” भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। समिति सांचौर को फिर से जिला बनाने की मांग करेगी।